महाराष्ट्र हिंदी परिषद
(पंजीकरण संख्या-2727, सांगली, दि. 15-10-1990)
शिवाजी विश्वविद्यालय, कोल्हापुर में गुरुवर्य प्रो.डॉ. चंदूलाल दुबेजी के मार्गदर्शन एवं प्रेरणा से शिवाजी विश्वविद्यालय हिंदी प्राध्यापक परिषद की स्थापना हुई। जिसके अधिवेशन एवं राष्ट्रीय संगोष्ठियाँ हरसाल विश्वविद्यालय के परिक्षेत्र में होते थे। मई, 1989 में शिवराज महाविद्यालय, गडहिंग्लज (कोल्हापुर) में डॉ. सुधाकर गोकाककरजी के संयोजन में एवं हिंदी के श्रेष्ठ साहित्यकार डॉ. प्रभाकर माचवे जी की अध्यक्षता में एक राष्ट्रीय संगोष्ठी संपन्न हुई। संगोष्ठी में उपस्थित अध्यापकों एवं हिंदी प्रेमियों को अहिंदी भाषी क्षेत्र में एक मंच की की आवश्यकता महसूस हुई। अतः डॉ. दुर्गा दीक्षित (पुणे) की अध्यक्षता में एक अस्थायी समिति गठित की गई। जिसमें डॉ.वसंत मोरे (कोल्हापुर), डॉ.सुधाकर गोकाककर (गडहिंग्लज), डॉ.गो.रा.कुलकर्णी (सांगली), प्राचार्य ने. ब. गुंडे (सांगली), डॉ. निशा ढवळे (पुणे) सदस्य थे। समिति द्वारा 15 जून, 1990 में परिषद की घटना तैयार की गई। इसप्रकार शिवराज महाविद्यालय, गडहिंग्लज में परिषद का श्रीगणेश हुआ।